आज का विचार


संसार में दो प्रकार के मनुष्य होते हैं, एक आसुरी स्वभाव वाले दूसरे दैवीय स्वभाव वाले, जो व्यक्ति आसुरी स्वभाव वाला होता है वह अपनी इच्छानुसार पुरुषार्थ करता है, और जो व्यक्ति दैवीय स्वभाव वाला होता है वह शास्त्रानुसार पुरुषार्थ करता है।