आध्यात्मिक विचार - 21-01-2011

बुद्धि से संसार को जाना जाता है और मन से आत्मा को जाना जाता है।

जब व्यक्ति बुद्धि से संसार को जानने की कौशिश करता है तब वह अज्ञानतावश सासारिक सुख-दुख भोगने लगता है।

जब व्यक्ति मन से आत्मा को जानने की कौशिश करता है तभी वह आत्मिक-आनन्द प्राप्त करने लगता है।