आध्यात्मिक विचार - 07-04-2011

जब तक व्यक्ति का गुरु के शब्दों पर श्रद्धा के साथ विश्वास स्थिर नहीं हो जाता है तब तक व्यक्ति का भ्रम दूर नहीं होता है।

जब व्यक्ति गुरु के शब्दों पर विश्वास करके आचरण करता है तो शीघ्र ही व्यक्ति का अज्ञान दूर होने लगता है।

व्यक्ति का अज्ञान दूर होते ही ज्ञान स्वतः ही प्रकट होने लगता है, ज्ञान के प्रकट होने पर ही भ्रम दूर हो पाता है।